दिल्ली सरकार ने आजादपुर सब्जी मंडी में फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन लगाई है। गेट नंबर एक और पांच पर लगीं इन मशीनों से मंडी में प्रवेश करने वाले सभी कारोबारियों को सैनिटाइज किया जा सकेगा। इससे मंडी को कोरोना वायरस से मुक्त करने में मदद मिलेगी। शुक्रवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने दोनों मशीनों की शुरुआत की। इस मौके पर वह खुद मशीन से होकर गुजरे।
गोपाल राय ने बताया कि मशीन में प्रवेश करने वाले व्यक्ति पर सोडियम हाइपो क्लोराइड की बौछार होती है। इससे वह संक्रमण रहित हो जाता है। दिल्ली आईआईटी ने 1.5 लाख रुपये की लागत से इसे विकसित किया है। सरकार जल्द ही दिल्ली की दूसरी मंडियों में भी इस मशीन को लगाएगी
गोपाल राय ने बताया कि आवश्यक वस्तु होने की वजह से मंडी को बंद करना मुमकिन नहीं है। बड़ी संख्या में लोग यहां हर दिन आते हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में जिस तरह कोरोना वायरस के संक्रमण में इजाफा हो रहा है, उसमें व्यापारियों और मजदूरों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है। इससे बचने के लिए फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई हें। मंडी में आने वाले हर व्यक्ति को इस मशीन से गुजरना होगा।
गोपाल राय ने बताया कि इस सैनिटाइजर मशीन में प्रवेश से पहले प्रत्येक व्यक्ति के शरीर का तापमान मापा जाता है। जिनका तापमान सामान्य है, उन्हें इस मशीन से गुजारा जाएगा। इस मशीन से गुजरते ही व्यक्ति के ऊपर सोडियम हाइपो क्लोराइड युक्त सैनिटाजर की फुहार शुरू हो जाती है। मशीन की टनल से गुजरते ही संबंधित व्यक्ति पूरी तरह सैनिटाइज होकर संक्रमण रहित हो जाएगा। पूरी प्रक्रिया में 12 से 15 सेकेंड का समय लगता है। अभी इसे आजादपुर मंडी में लगाया गया है। आने वाले वक्त में सभी मंडियों में इसे लगाया जाएगा।