इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट के एरोसिटी एरिया में होटल में ठहरे पांच विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पहले तीन टेस्ट में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव थी।
आखिरी टेस्ट में ये कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सऊदी अरब के रहने वाले ये सभी लोग तब्लीगी जमात में भाग लेने के लिए निजामुद्दीन मरकज में आए थे। सभी को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, एयर इंडिया के ग्राउंड हैडिंग स्टाफ की युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
आईजीआई एयरपोर्ट के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तब्लीगी जमात से लौटे 616 लोगों को एरोसिटी के विभिन्न होटलों में हठराया गया था। शुरू में इनमें से एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जबकि 601 की रिपोर्ट नेगेटिव थी। इन सभी को घर भेज दिया गया था।
बचे 14 में से दो प्लाइड प्लाजा होटल, 6 होलीडे इन, 1 रेड फोक्स और 2 अंदाज व बाकी अन्य होटलों में रुके थे। होटल होलीडे इन में ठहरे 6 में से 5 विदेशियों की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव पाई गई। इसकी सूचना सऊदी अरब एंबेसी को दी गई। फिर मैक्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
इसके अलावा, एयर इंडिया के ग्राउंड हैडिंग स्टाफ की एक युवती शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई। आरके पुरम में रहने वाली इस युवती और उसके पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उन लोगों का पता किया गया, जो गाड़ी में युवती के साथ आते-जाते थे और उसके साथ काम करते थे। ऐसे 25 लोगों का पता लगा है। इन सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है।